कुल पेज दृश्य

26 अप्रैल 2010

मार्च में 27 टन सोने का आयात हुआ देश में

इस साल मार्च के दौरान देश में 27।8 लाख टन सोने का आयात किया गया जबकि पिछले वर्ष मार्च में आयात शून्य रहा था। पिछले साल की तुलना में सोने के दामों में आई गिरावट के कारण निर्यात में सुधार हुआ है। बीते वर्ष दिसंबर में सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर ख्8,म्क्क् रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था, जबकि इन दिनों सोने के दाम गिरकर ख्स्त्र,क्क्क् रुपये प्रति दस ग्राम रह गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सोने में निवेश बढ़ने के कारण आयात में वृद्धि हुई है। बांबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया ने बताया कि सोने का आयात मूल्य के अनुसार हो रहा है। मार्च में सोने का दाम ख्स्त्र,फ्क्क् रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। ऐसे में आयात ज्यादा रहा लेकिन जैसे ही अप्रैल में सोने के दाम चढ़ने लगे, वैसे ही इस महीने सोने के आयात में गिरावट आने का अनुमान है।इसी साल फरवरी में मार्च की तुलना में एक टन अधिक फ्8.8 टन सोने का आयात हुआ था। एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल फ्क्क्9 से मार्च फ्क्ख्क् के दौरान आयात में ख्ब् फीसदी की बढ़ोतरी हुई। आगामी ख्स्त्र मई को अक्षय तृतीया पर सोने की मांग पर हुंडिया ने कहा कि ज्वैलर्स अपने स्टॉक को तभी बढ़ाते है, जब बाजार में दाम कम होते हैं। वैले त्यौहारों के मौके पर मांग बढ़ जाती है। बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के व्यापार में ब्क् प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। शनिवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमत ख्स्त्र,म्क्क् रुपये प्रति दस ग्राम पर थी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम ख्,ख्म्8.भ् डॉलर प्रति औंस था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: