कुल पेज दृश्य

29 मार्च 2010

अगले साल घटेगा माल

मुंबई March 29, 2010
इस साल मिले गन्ने के अच्छे दामों से उत्साहित होकर अगले साल गन्ने का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है। लेकिन ऐसे में इसका भाव घटकर 200 रुपये प्रति क्विंटल तक आ सकता है।
सिंभावली शुगर मिल्स के कार्यकारी निदेशक जी एस सी राव ने बताया कि अगले साल गन्ना अधिक हुआ तो भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक रह सकते हैं। इस बात से बाकी चीनी कंपनियां भी सहमत हैं। इससे लगातार दो साल गन्ने के अच्छे दाम मिलने वाले किसानों को निराशा हो सकती है।
2008-09 में जब गन्ने का कम उत्पादन 16 फीसदी कम हुआ तो चीनी मिलों ने किसानों को लुभाने के लिए गन्ने की कीमतों में इजाफा कर दिया था। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: