कुल पेज दृश्य

13 मार्च 2010

अनाज भंडारण में कंपनियों की मदद लेगी सरकार

केंद्र सरकार अपने स्टॉक में रखे खाद्यान्न के वितरण में अन्य कंपनियों को भी शामिल करने पर विचार कर रही है, जिससे खाद्यान्न वितरण संबंधी जोखिम को कम किया जा सके और प्रतिस्पर्धा बढ़ सके। इसके साथ ही बफर स्टॉक को छोटी मात्रा में जारी करने का भी प्रस्ताव है जिससे खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने इस बार में फेडरशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सेमिनार में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमोडिटी के फ्यूचर मार्केट को विकसित करके ही आर्थिक सुधारों की दिशा में अगला कदम उठाया जा सकता है।उन्होंने जोखिम कम करने वाले उपायों को अपनाने पर जोर दिया। फिक्की एग्रीकल्चर कमेटी के को-चेयरमैन अंजनी सिन्हा का कहना था कि किसानों की फ्यूचर मार्केट तक पहुंच नहीं बन पाई है। ऐसे में फ्यूचर मार्केट का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्पॉट और फ्यूटर मार्केट को एक-दूसर से जोड़ने वाले कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी लाभ होगा। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: