कुल पेज दृश्य

20 मार्च 2010

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

नई दिल्ली : खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में भले ही थोड़ी नरमी आ गई हो लेकिन शनिवार से दिल्ली के लिए महंगाई का एक नया चैप्टर शुरू हो जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा करने के बाद मदर डेयरी ने 20 मार्च से फिर से फुल क्रीम दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा करने का फैसला किया है। पिछले मार्च से अब तक मदर डेयरी चार बार दूध की कीमतें बढ़ा चुकी है। एक साल की कीमतों में तुलना की जाए तो कीमतों में करीब 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में दूध के बड़े आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी दूध की कीमतों में दो रुपए की बढ़ोतरी करने जा रही है। नए रेट के मुताबिक फुल क्रीम दूध (पॉली पैक) की कीमत 30 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 28 रुपए थी। इसके अलावा टोन्ड दूध की कीमत 22 रुपए से बढ़ाकर 23 रुपए प्रति लीटर कर दी है। प्रवक्ता ने कहा, 'हम किसानों को सही कीमत देने और उपभोक्ताओं को किफायती दाम में दूध उपलब्ध कराने के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।' नई कीमतें 20 मार्च से लागू होगी। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, 'दूध की खरीद कीमत उपभोक्ता मूल्य से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है। लागत बढ़ने के कारण हम सभी तरह के दूध के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।' वहीं दिल्ली-एनसीआर में इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी अमूल दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही फुल क्रीम दूध 30 रुपए और टोन्ड दूध 23 रुपए में बेच रही हैं। दिल्ली दुग्ध स्कीम के तहत मिलने वाले फुल क्रीम दूध की कीमत 28 रुपए और टोन्ड दूध की कीमत 22 रुपए है। इससे पहले मदर डेयरी ने अक्टूबर 2009 में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों को बढ़ाया था। पांच महीने बाद ही कंपनी ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अक्टूबर में भी मदर डेयरी ने टोन्ड दूध की कीमत को 26 रुपए से बढ़ाकर 28 रुपए कर दिया था। पिछले साल 9 अगस्त को कंपनी ने स्किम्ड और डबल टोन्ड दूध की कीमतों में 1 से 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी। दूध की इस वेरायटी की कीमत मदर डेयरी ने 19 साल के बाद पिछले साल अगस्त में बढ़ाई थी। मदर डेयरी पिछले एक साल में चार बार दूध की कीमतें बढ़ा चुकी है। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: