कुल पेज दृश्य

15 फ़रवरी 2010

विदेश में तेजी आने से रबर निर्यात बढ़ने की संभावना

घरेलू बाजार के मुकाबले विदेश में नेचुरल रबर के दाम करीब 11 रुपये प्रति किलो ऊंचे चल रहे हैं। इसलिए आगामी दिनों में भारत से नेचुरल रबर का निर्यात बढ़ने की संभावना है। सिंगापुर कमोडिटी एक्सचेंज (सीकॉम) में शनिवार को नेचुरल रबर के भाव 144-145 रुपये प्रति किलो (भारतीय मुद्रा में) हो गए। जबकि इस समय घरेलू मंडियों में नेचुरल रबर के दाम 131-134 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में भारत से नेचुरल रबर के निर्यात में 70 फीसदी की कमी आई है।रबर मर्चेट एसोसिएशन के सचिव अशोक खुराना ने बिजनेस भास्कर को बताया कि भारत में नेचुरल रबर के दाम पिछले एक महीने में करीब 3.5 फीसदी घटे हैं। शनिवार को कोच्चि मंडी में नेचुरल रबर आरएसएस-4 के दाम 134 रुपये और आरएसएस-5 के दाम 131 रुपये प्रति किलो रह गए जबकि विदेशी बाजार में इस समय भाव 144-145 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। इसीलिए भारत से नेचुरल रबर का निर्यात बढ़ने की संभावना है। घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की कीमतों में गिरावट की प्रमुख वजह एक तो जनवरी महीने में नेचुरल रबर के उत्पादन में छह फीसदी की बढ़ोतरी होना और ऊंचे भाव पर स्टॉकिस्टों की मुनाफावसूली आना है। भारत के मुकाबले विदेश में दाम ज्यादा होने के कारण भारतीय निर्यातकों को विदेश से अच्छे निर्यात आर्डर मिल रहे हैं। ऐसे में घरेलू बाजार में मांग बढ़ने से मार्च में फिर घरेलू मंडियों में नेचुरल रबर के दाम बढ़ सकते हैं। भारतीय रबर बोर्ड के मुताबिक जनवरी महीने में नेचुरल रबर के उत्पादन में छह फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल उत्पादन 97,500 टन रहा जबकि पिछले साल जनवरी में उत्पादन 91,900 टन रहा था। हालांकि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी तक नेचुरल रबर का उत्पादन करीब पांच फीसदी घटकर 729,250 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 767,905 टन उत्पादन रहा था। अप्रैल से जनवरी के दौरान भारत में आयात 113 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कुल आयात 1.46 लाख टन हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि में 68 हजार टन का आयात हुआ था। अप्रैल से जनवरी के दौरान भारत से निर्यात में लगभग 70 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान कुल निर्यात 13 हजार टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 42,700 टन का निर्यात हुआ था।मैसर्स हरिसंस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि आयात में हुई भारी बढ़ोतरी और निर्यात कम होने के कारण उत्पादन घटने के बावजूद भारत में कुल स्टॉक बढ़ा है। इस समय नेचुरल रबर का कुल स्टॉक 2.87 लाख टन का है जो कि पिछले साल की इस अवधि के 2.40 लाख टन से ज्यादा है। पंकज कपूर ने बताया कि अनुकूल मौसम से फरवरी में भी उत्पादन बढ़ने की संभावना है। rana@businessbhaskar.netबात पते कीकोच्चि मंडी में नेचुरल रबर आरएसएस-4 के दाम 134 रुपये और आरएसएस-5 के दाम 131 रुपये प्रति किलो रह गए जबकि विदेशी बाजार में इस समय भाव 144-145 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। इसीलिए भारत से नेचुरल रबर का निर्यात बढ़ने की संभावना है। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: