कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2010

अगले माह मिल सकती है महंगी प्याज से राहत

अगले माह उपभोक्ताओं को प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत मिल सकती है। अगले माह से रबी सीजन वाली प्याज की सप्लाई शुरू हो जाएगी। कारोबारियों के मुताबिक सप्ताह भर में इसके थोक मूल्यों में 80 रुपये प्रति बोरी (40 किलोग्राम)की गिरावट आ चुकी है। पीएम ऑनियन कंपनी के मालिक पीएम शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बीते एक सप्ताह में सप्लाई सुधरने से प्याज के थोक दाम 80 रुपये घटकर 500-650 रुपये प्रति बोरी रह गए है। उनके मुताबिक इस दौरान प्याज की सप्लाई 100 ट्रकों से बढ़कर 125 ट्रक हो गई है। दिल्ली की मंडी में इन दिनों गुजरात के भावनगर से अधिक सप्लाई हो रही है। वहीं मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की नासिक मंडी में इसके दाम 1300 रुपये से घटकर 1100 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गए हैं। कारोबारियों के मुताबिक अगले माह से प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आने की संभावना है। शर्मा का कहना है कि अगले महीने से नासिक, राजस्थान के सीकर सहित अन्य उत्पादक इलाकों से रबी सीजन वाली प्याज की सप्लाई होने लगेगी। राष्ट्रीय बागवानी विकास एवं अनुसंधान फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ)के मुताबिक सीजन 2010-11 में रबी के दौरान प्याज की पैदावार पिछले सीजन के मुकाबले अधिक रहने की संभावना है। एनएचआरडीएफ के अनुसार रबी में करीब 49 लाख टन प्याज का उत्पादन होने का अनुमान है। यह पिछले सीजन के मुकाबले करीब छह फीसदी अधिक रहेगी। इस सीजन में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब में प्याज की रोपाई अधिक हुई है जबकि गुजरात और महाराष्ट्र में इसकी रोपाई में गिरावट आने का अनुमान है। ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज के थोक मूल्यों में और गिरावट आ सकती है। प्याज कारोबारी रविंदर शर्मा का कहना है कि रबी की सप्लाई होने पर खुदरा मूल्यों में भी गिरावट आएगी। वहीं इस दौरान देश में कुल पैदावार में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बीते लेट खरीफ सीजन के दौरान नासिक सहित अन्य इलाकों में बारिश की वजह से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिससे इस सीजन में प्याज का उत्पादन पिछली समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी तक कम रहा है। उत्पादन घटने से इसके मूल्यों में भी तेजी आई थी।बात पते कीरबी सीजन की प्याज की पैदावार छह फीसदी बढ़ने का अनुमान है। नासिक और सीकर सहित कई अन्य उत्पादक इलाकों से रबी सीजन वाली प्याज की सप्लाई शुरू हो जाएगी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: