कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2010

देश भर में बनेंगे 30 ‘फूड पार्क’

15 फरवरी 2008 यूएनआईइटानगर। विकास और प्रौद्योगिकी के इस दौर में अब लोगों की जीवनशैली को और आधुनिक बनाने के लिए देश भर में 30 नए ‘फूड पार्क’ खुलेंगे। इन तीस फूड पार्क में से एक फूड पार्क पूर्वोत्तर राज्य के लिए बनाया जाएगा।केंद्र सरकार द्वारा 11वीं योजना के तहत दिए गए इस प्रस्ताव का अनुमानित खर्च 50 करोड़ रुपए प्रति पार्क का आएगा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एन. एम. एल भटनागर ने सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत 30 कोल्ड चेन (शीत संग्रहगार) ढांचागत संरचनाओं की योजना के बारे में भी जानकारी दी।पढ़ें: जापानी थाली के दीवाने देसी पर्यटक केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के मुताबिक, इस योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न राज्यों में खाद्य उत्पादित उद्योग को बढ़ावा देना भी है। उल्लेखनीय है कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कई पशु चिकित्सा और दुग्ध उत्पादक क्षेत्र भी शामिल होंगे जहां इस तरह के विकास किए जाएंगे। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: