कुल पेज दृश्य

20 जनवरी 2010

महाराष्ट्र में रबी फसल की अच्छी पैदावार

पुणे : देश में लगातार बढ़ती महंगाई से जहां खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के कृषि सेक्टर से एक अच्छी खबर आई है। पिछले साल की तुलना में इस साल महाराष्ट्र में रबी पैदावार में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही 2009-10 के लिए राज्य के खरीफ फसल का अंतिम अनुमान भी पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की तुलना में इस साल रबी सीजन में खेती का इलाका घटा है। इसके बाद भी उत्पादन पिछले साल से ज्यादा है। रबी फसल के बारे में कृषि विभाग के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस साल महाराष्ट्र में रबी की बुआई 55।25 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी कम है। रबी सीजन के दौरान ज्वार, गेहूं और चने की पैदावार ज्यादा होने की उम्मीद है। पिछले सीजन की तुलना में इस सीजन में 0.67 लाख हेक्टेयर कम इलाके में गेहूं की खेती हुई है। इसके बाद भी उत्पादन 1 लाख टन से लेकर 16 लाख टन ज्यादा होने की उम्मीद है। चने की खेती का रकबा मामूली बढ़ा है, लेकिन पिछले सीजन की तुलना में इसका उत्पादन राज्य में 2 लाख टन बढ़ सकता है।2009-10 रबी सीजन में 51.84 लाख हेक्टेयर में अनाज की खेती की गई है, जो पिछले साल की तुलना में 4 लाख हेक्टेयर कम है। हालांकि, इस सीजन के दौरान कुल 54.39 लाख टन अनाज उत्पादन की उम्मीद है, जो पिछले साल से 11 फीसदी ज्यादा है। पिछले सीजन के दौरान 59.16 लाख टन अनाज का उत्पादन हुआ था। कृषि विभाग के एक उच्चस्तरीय सूत्र का कहना है, 'इस साल हर फसल की पैदावार पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने की उम्मीद है।' (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: