कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2010

आयात बढ़ने से काली मिर्च छह फीसदी घटी

निर्यात के मुकाबले आयात बढ़ने से घरेलू बाजार में काली मिर्च की कीमत छह फीसदी घट चुकी है। कोच्चि मंडी में एमजी-वन कालीमिर्च के भाव घटकर शुक्रवार को 13,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नवंबर महीने में भारत से काली मिर्च के निर्यात में 29 फीसदी की कमी आई है जबकि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर तक भारत में कालीमिर्च का आयात 50 फीसदी बढ़ा है। मांग घटने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काली मिर्च के दाम करीब 250-295 डॉलर प्रति टन घट चुके हैं। विश्व के साथ ही भारत में भी काली मिर्च का उत्पादन बढ़ने की संभावना है इसीलिए गिरावट को बल मिल रहा है। मैसर्स केदारनाथ संस के डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के मुकाबले वियतनाम और इंडोनेशिया की काली मिर्च के भाव कम होने के कारण भारत में आयात बढ़ रहा है। रुपये के मुकाबले डॉलर कमजोर होने से जहां निर्यातकों को पड़ते नहीं लग रहे हैं वहीं आयातकों को फायदा हुआ है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से नवंबर के दौरान भारत में काली मिर्च के आयात में 50 फीसदी का इजाफा होकर कुल आयात 12,750 टन का हो चुका है। जबकि नवंबर महीने में भारत से निर्यात 29 फीसदी घटकर 1,500 टन का ही हुआ है। पिछले साल नवंबर में 2,100 टन काली मिर्च का निर्यात हुआ था। अप्रैल से नवंबर तक भारत से कुल निर्यात 13,000 टन का ही हुआ है।अजय अग्रवाल ने बताया कि घरेलू बाजार में नई फसल की आवक बनी हुई है जबकि फरवरी महीने में वियतनाम में नई फसल आ जाएगी। घरेलू बाजार में पिछले दस-पंद्रह दिनों में काली मिर्च की कीमतों में करीब छह फीसदी की गिरावट आकर भाव 13,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। वायदा में निवेशकों की बिकवाली से चालू महीने में करीब नौ फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एक जनवरी को एनसीडीईएक्स पर फरवरी महीने के वायदा अनुबंध में काली मिर्च का भाव 14,495 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि 22 जनवरी को इसका भाव घटकर 13,221 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। इंटरनेशनल पिपर कम्युनिटी के अनुसार विश्व में काली मिर्च की पैदावार में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल उत्पादन 290,472 टन होने की संभावना है। पिछले साल विश्व में काली मिर्च का उत्पादन 281,974 टन रहा था। वियतनाम के साथ ही भारत में भी उत्पादन बढ़ने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय कालीमिर्च के भाव 3275-3300 डॉलर से घटकर 3000-3050 डॉलर प्रति टन रह गये हैं। पैदावार में बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका और यूरोप के आयातक नए सौदे सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: