कुल पेज दृश्य

27 जनवरी 2010

रत्नों एवं आभूषणो के निर्यात में वृद्धि

नई दिल्ली। वैश्रिवक मंदी में कमी आने के संकेत मिलने लगे है। दिसम्बर २००९ में निर्यात ४५ फीसदी बढ़ गया है। आभूषण निर्यातकों के अनुसार विदेशों में भारतीय आभूषणों एवं रत्नों की मांग बढ़ी है। मिडिल ईस्ट, चीन और अरब देशों में नए बाजार तलाशने का फायदा निर्यातकों को मिल रहा है। निर्यातक आगे आने वाली तिमाही में मांग और बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। का कहना है कि 'जेम्स एंड जूलरी निर्यात में सुधार सरकारी मदद, क्रिसमस और नए साल के कारण अमेरिकी और यूरोपीय देशों में बढ़ी मांग और नए बाजार तलाशने के कारण आया है। डायमंड की बिक्री में आने वाले महीने में और सुधार की उम्मीद है।क्रिसमस और नए साल के कारण निर्यात में काफी सुधार हुआ है। ईस्ट और अरब देशों में नए बाजार से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।' (लोकतेज)

कोई टिप्पणी नहीं: