कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2010

पवार ने मंहगाई का ठीकरा पीएम के सिर फोडा

पुणे। केन्द्रीय कृषि मंत्री और राकंपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में मंहगाई बढने के लिए केवल वह जिम्मेदार नहीं है। पवार ने रविवार को कृषि विश्वविद्यालय के जैव नियंत्रण के एक उद्घान समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा कि बढती कीमतों के लिए केवल उन्हे जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है। बल्कि इसके लिए प्रधानमंत्री भी जिम्मेदार है। हालाकि उन्होने इस बात का खंडन किया कि बढती कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस उन्हें समर्थन नहीं दे रही है।उन्होने कहा ,विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद कुछ दिशा-निर्देशों की मदद से इस संकट पर काबू पा लिया जाएगा। यह समिति जो भी सिफारिश करेगी हम उसी के अनुसार काम करेगे क्योकि यह मंत्रिमडल का फैसला है। उन्होने कहा, जहां तक मुझे जानकारी है, देंश में खाद्यान्नों का विशाल भंडार है जो पूरे वर्ष के लिए पर्याप्त रहेगा। इस वर्ष भी कृषि उप्तादन में वृद्धि हुई है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: