कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2010

देश में दूध की कमी नहीं: डेयरी इंडस्ट्री

नई दिल्ली ।। डेयरी इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधि ने रविवार को कहा कि देश में दूध की कोई कमी नहीं है। उसके मुताबिक, जाड़ों में सरप्लस सप्लाई होती है, जो इस साल सूखे के कारण नहीं देखी जा रही है। लेकिन कमी कहीं नहीं हैं। इंडस्ट्री के इस टॉप अधिकारी ने बताया कि फिलहाल स्किम्ड मिल्क पाउडर (एसएमपी) का आयात नहीं हो रहा है, अगर दूध की कमी होती तो अब तक एसएमपी का आयात हो गया होता क्योंकि कस्टम ड्यूटी फिलहाल काफी कम है। यह ड्यूटी 10,000 टन के लिए 5 पर्सेंट, जबकि इससे ज्यादा के लिए 30 पर्सेंट है। डेयरी एक्सपर्ट आर.एस. खन्ना ने बताया है कि सूखे के कारण चारे की उपलब्धता में कमी जरूर महसूस की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आई खबरों के मुताबिक, कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि उत्तर भारत में दूध की कमी हो सकती है। (Navbharat)

कोई टिप्पणी नहीं: