कुल पेज दृश्य

11 जनवरी 2010

नाफेड करेगा 40,000 टन दालों का आयात

नई दिल्ली 01 11, 2010
सहकारी संस्था नाफेड ने 40,000 टन तुअर, उड़द और मूंग जैसी दालों के आयात के लिए दो अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की हंै। इन दालों की डिलीवरी फरवरी-मार्च तक की जानी है।नाफेड की वेबसाइट के मुताबिक बोलियां जमा कराने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है, और उन पर निर्णय उसी दिन किया जाना है।पहली निविदा के तहत बोलीदाता को 2009 की कनाडाई पीली मटर का आयात करना होगा। खेप 25 फरवरी तक तुतीकोरिन, विशाखापत्तनम और कोलकाता बंदरगाह पर पहुंच जाना चाहिए।इसी प्रकार, दूसरी निविदा के तहत बोलीदाता को 5,000 टन तुअर, उड़द और हरा मूंग म्यांमा से आयात करना है। आयातित दाल चालू मौसम की फसल होनी चाहिए। साथ ही माल इसी साल फरवरी से मार्च तक पहुंच जाना चाहिए। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: