कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2009

चीनी के वायदा कारोबार पर रोक सितंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली। चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रहने के कारण सरकार ने इसके वायदा कारोबार पर लगी रोक को जारी रखने का फैसला किया है। वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के चेयरमैन बी. सी. खटुआ ने बुधवार को कहा कि सरकार ने चीनी वायदा पर रोक की अवधि बढ़ाकर सितंबर 2010 तक कर दी है। चीनी के वायदा कारोबार पर 26 मई 2009 को प्रतिबंध लगाया गया था, जिसकी समय सीमा गुरुवार यानि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही थी। चीनी का भाव इस समय 36 रुपये प्रति किलो से भी ऊपर चल रहा है, जो गत वर्ष के मुकाबले दोगुना है। खटुआ ने कहा कि प्रतिबंध पर अब सितंबर में विचार किया जाएगा। अक्टूबर 2010 से चीनी का नया सीजन शुरू हो जाएगा। निर्यातकों का कहना है कि उन्हें इस फैसले की संभावना पहले ही लग रही थी क्योंकि चीनी का घरेलू उत्पादन चालू सीजन में घटकर 160 लाख टन रहने की संभावना है, जबकि खपत इससे कहीं ज्यादा 230 लाख टन सालाना है। खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने हाल ही में कहा था कि सरकार चीनी का वायदा कारोबार नहीं खोलेगी क्योंकि मांग के मुकाबले उत्पादन काफी कम रहने की संभावना है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: