कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2009

विदेशी गिरावट से सोना 130 और चांदी 100 रुपये सस्ती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट आने से दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 130 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 100 रुपये प्रति किलो की सुस्ती रही। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार निवेशकों की बिकवाली बनी हुई है जिसका असर घरेलू बाजार में कीमती धातुओं पर पड़ रहा है। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम घटकर 16,785 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए जबकि चांदी की कीमत घटकर 27,300 रुपये प्रति किलो रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1085 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की बिकवाली से 1080 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 21 दिसंबर को विदेशी बाजार में सोना 1115 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा भारी बिकवाली से 1091 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में पिछले दो दिनों में ही सोने की कीमतों में 425 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21 दिसंबर को चांदी के दाम 17.40 डॉलर प्रति औंस पर खुले थे जोकि बुधवार को घटकर 17.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में पिछले दो दिनों में 500 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है।सोना महंगा होने से ज्वैलरी की मांग गिरेगीनई दिल्ली। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल का आकलन है कि अगले वर्ष 2010 में भी सोने के दाम ऊंचे रहने के कारण ज्वैलरी की मांग पर असर बना रहेगा। हालांकि भारत में ग्राहक खरीद के लिए आगे आ रहे हैं, इसलिए वहां हालत थोड़े सुधर सकते हैं। काउंसिल के भारत में मैनेजिंग डायरेक्टर अजय मित्रा ने एक बयान में कहा कि ज्वैलरी के रूप में ऊंचे भाव पर सोने की मांग पर प्रतिकूल असर बना रहेगा। हालांकि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत और चीन में ज्वैलरी खरीद के लिए उपभोक्ताओं को भरोसा बढ़ रहा है। चालू वर्ष 2009 में वैश्विक मंदी और काफी ऊंचे दाम होने के कारण सोने की मांग कमजोर रही। (प्रेट्र)काउंसिल का अनुमान है कि निवेश के लिए सोने की मजबूत मांग अगले साल में भी बनी रहेगी। आर्थिक सुधार और करेंसी के मूल्य में अनिश्चितता से निवेश के लिए सोने का आकर्षण बना रहेगा। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: