कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2009

गन्ने को लेकर दूसरे दिन भी लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की नई गन्ना मूल्य नीति के विरोध में विपक्षी दलों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में आज दूसरे दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल स्थगित कर गन्ना मूल्य के बारे में सरकार की नई नीति पर चर्चा कराने की मांग की। भाजपा के मुरली मनोहर जोशी और माकपा के बासुदेव आचार्य सहित कई सदस्यों ने प्रश्नकाल स्थगित कर यह चर्चा तुरंत शुरू कराने की मांग की- सदन में हंगामे की स्थिति को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उनसे शांति बनाए रखने की अपील की। हंगामा थमता न देख कुछ ही देर बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन के पुन: बैठने पर यही नजारा रहा। विपक्षी दलों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गये और गन्ना मूल्य नीति संबंधी अध्यादेश को वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्य कानून वापस लोऔर विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: