कुल पेज दृश्य

30 अक्तूबर 2009

सरकारी गेहूं बिक्री मूल्य ऊंचा तय होने से तेजी

केंद्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं का रिजर्व मूल्य 1380.75 रुपये प्रति क्विंटल (लुधियाना में) तय किया है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लुधियाना में गेहूं के रिजर्व मूल्य के आधार पर हर राज्य का रिजर्व बिक्री मूल्य भाड़ा व टैक्स जोड़कर तय होगा। लुधियाना में रिजर्व बिक्री मूल्य तय करने के लिए गेहूं खरीद लागत के अलावा भाड़ा, टैक्स और मासिक स्टोरेज चार्ज शामिल किया गया है। सरकार खुले बाजार में अक्टूबर से दिसंबर तक पांच लाख टन गेहूं की बिक्री करेगी। सरकार रिजर्व मूल्य के ऊपर निविदा में मिले भाव पर गेहूं की बिक्री करेगी। खाद्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार 30 अक्टूबर को निविदा मांगे जाने की संभावना है क्योंकि नवंबर महीने के लिए इन भावों में 17 रुपये प्रति क्विंटल कैरी-ओवर कॉस्ट और जुड़ जाएगी। रोलर फ्लोर मिलर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की सचिव वीणा शर्मा ने बताया कि अक्टूबर महीने के लिए दिल्ली में गेहूं के दाम 1404 रुपये प्रति क्विंटल होंगे। निविदा के माध्यम से दिल्ली की फ्लोर मिलों में अन्य खर्चे जोड़कर गेहूं के पहुंच भाव लगभग 1450 रुपये प्रति क्विंटल होंगे।लुधियाना की मिलों को खुले बाजार बिक्री योजना का गेहूं 1460-1475 रुपये और हरियाणा की मिलों में 1460 से 1480 रुपये प्रति क्विंटल (स्थानीय कर मिलाकर) होगा। इसी तरह से बंगलुरू की फ्लोर मिलों में ओएमएसएस का गेहूं लोकल भाड़ा जोड़कर करीब 1600 रुपये क्विंटल होगा। केंद्र सरकार द्वारा ओएमएसएस के तहत गेहूं का ऊंचा दाम तय किए जाने के कारण गुरुवार को गेहूं की कीमतों में 80-100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज गई। दिल्ली थोक बाजार में गेहूं के दाम बढ़कर 1390-1400 रुपये और बंगलुरू में 1540-1550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। एनसीडीईएक्स में फरवरी वायदा अनुबंध चार फीसदी की तेजी के साथ 1,367 रुपये प्रति क्विंटल रहे। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: