कुल पेज दृश्य

23 सितंबर 2009

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से सोना व चांदी के दाम और बढ़े

चांदी की तेजी से दिल्ली सराफा बाजार में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने की कीमत में 80 रुपये की तेजी आकर भाव 16,060 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। जबकि चांदी की कीमतों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 26,700 रुपये प्रति किलो हो गए।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि घरेलू बाजार में भाव तेज होने के कारण मांग कम है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार बढ़ने से घरेलू बाजार में सोने और चांदी की तेजी को बल मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 1006 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से दस डॉलर की तेजी आकर 1016 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। सोने के भाव 21 सितंबर को विदेशी बाजार में 1003 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे।चांदी की कीमतें भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को 17 डॉलर प्रति औंस पर खुली तथा अच्छी खरीददारी से कीमतें बढ़कर 17।24 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। 21 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 16.83 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: