कुल पेज दृश्य

22 अगस्त 2009

राजस्थान में थोक व्यापारियों की हड़ताल टली

बड़े व्यापारियों के आगे झुकते हुए राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को दलहन की स्टॉक सीमा 200 क्विंटल से बढ़ाकर 1000 क्विंटल कर दी। इसके साथ ही थोक व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली और जयपुर समेत कई मंडियों में कारोबार फिर से शुरू हो गया। इससे पहले थोक व्यापारियों ने स्टॉक सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार से तीन दिन के लिए राज्य की सभी 247 कृषि उपज मंडियों में कारोबार ठप करने की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि बिजनेस भास्कर ने पहले ही यह बता दिया था कि बड़े व्यापारियों ने लॉबिंग कर राज्य सरकार पर स्टॉक सीमा बढ़ाने का दबाव बना दिया है और जल्द ही स्टॉक सीमा में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। राजस्थान के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त ओ.पी यादव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य राज्यमंत्री बाबूलाल नागर से मिला था। व्यापारियों के साथ बातचीत के बाद थोक व्यापारियों के लिए दलहन की स्टॉक सीमा को 200 से बढ़ाकर एक हजार क्विंटल और खुदरा व्यापारियों के लिए 25 से बढ़ाकर तीस क्विंटल करने पर सहमति हो गई। दलहन के स्टॉक को बेचने के लिए पहले तय की गई तीस दिन अवधि को भी बढ़ाकर 45 दिन कर दिया गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: