कुल पेज दृश्य

21 अगस्त 2009

लिवाली हल्की पड़ने से दालों के भाव में गिरावट

भाव में रिकार्ड तेजी के कारण दाल में पहले ही ग्राहकी कमजोर थी, अब स्टॉक लिमिट की संभावना से लिवाली लगभग थम सी गई है। हफ्ते भर में दालों में तुअर दाल में 1000 रुपये क्विंटल की नरमी आई। वहीं अन्य दालों में करीब 300 से 500 रुपये क्विंटल की नरमी देखी गई है। कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र के नागपुर में दाल गोदामों पर पड़े छापे के असर के बाद गुरुवार को लिवाल लगभग गायब रहे।ग्वालियर के बड़े दाल कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्टॉक लिमिट की खबरों से बाजार में ग्राहक एकदम गायब हो गए हैं। जिसके चलते हफ्ते भर में करीब 500 रुपये तक की मंदी आई है। उन्होंने बताया कि तुअर दाल में हफ्ते भर के दौरान करीब 1000 रुपये प्रति क्विंटल की मंदी आई है। वहीं इंदौर मंडी में दालों के बड़े कारोबारी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि अकेले गुरुवार को करीब 75 रुपये की नरमी आई है। वहीं सप्ताह भर में तुअर 1000 रुपये प्रति क्ंिवटल तक नीचे आई है। गुरुवार को तुअर सवा नंबर 6125 से 6500 , तुअर फूल 7000, मसूर 5400, उड़द 4500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही।राजस्थान में स्टॉक लिमिट के बाद मध्य प्रदेश की मंडियों में चना करीब 300 रुपये क्विंटल तक नीचे पहुंच गया। इंदौर मंडी में चने के बड़े कारोबारी प्रमोद बंसल ने बताया कि कुछ दिनों से हाजिर एवं वायदा में चने में मंदी बनी रही। उन्होंने बताया कि हफ्ते भर पहले 2400 रुपये क्विंटल रहने के बाद चने मे नरमी का दौर शुरू हो गया। जिसके बाद इसके दाम 2125-2150 रुपये प्रति क्विंटल के बीच आ गए। बंसल ने बताया कि अब चने में और गिरावट की संभावना नहीं है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: