कुल पेज दृश्य

27 अगस्त 2009

चार माह में कॉयर उत्पादों का निर्यात पांच फीसदी बढ़ा

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह के दौरान कॉयर उत्पादों के निर्यात में मूल्य और मात्रा के लिहाज से करीब पांच फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान 215 करोड़ रुपये के 69,198 टन कॉयर उत्पादों को निर्यात किया गया। वहीं जुलाई माह के दौरान इसके निर्यात में मात्रा के लिहाज से करीब दो फीसदी का इजाफा हुआ। भारतीय कॉयर बोर्ड के एक अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आर्थिक हालात सुधरने से कॉयर उत्पादों की मांग बढ़ने लगी है। यही कारण है कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह के दौरान कॉयर उत्पादों के निर्यात में वृद्धि हुई है। कॉयर उत्पादों का निर्यात मुख्य रूप से चीन, अमेरिका और यूरोप के देशों को किया जाता हैं। लेकिन बोर्ड इन उत्पादों के निर्यात के लिए मध्य-पूर्व के देशों में भी बाजार तलाश रहा हैं। चालू वित्त वर्ष 2009-10 के चार माह अप्रैल से जुलाई के दौरान कॉयर फाइबर का निर्यात मात्रा की दृष्टि से 216 फीसदी बढ़कर 7,934 टन हो गया जबकि मूल्य के लिहाज से इसमें 207 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके निर्यात में बढ़ोतरी की वजह चीन से मांग अधिक रहना है। आडिथी एक्सपोर्ट के डी.एल. मारन ने बताया कि चीन की अधिक मांग से इस दौरान कॉयर फाइबर का निर्यात काफी बढ़ा है। जुलाई माह के दौरान भी 1.76 करोड़ रुपये के 1,607 टन कॉयर फाइबर का निर्यात किया गया जो पिछली समान अवधि के मुकाबले मात्रा के लिहाज से 80 फीसदी और मूल्य के लिहाज से 50 फीसदी अधिक है। वही कॉयर कल्र्ड के निर्यात में मूल्य के लिहाज से 207 फीसदी और मात्रा के लिहाज से 83 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान करीब 9 करोड़ रुपये के 411 टन कॉयर कल्र्ड का निर्यात हुआ। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: