कुल पेज दृश्य

25 जून 2009

यूएसडीए की रिपोर्ट के इंतजार में अनाज सुस्त

सिंगापुर। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के इंतजार में कारोबारियों की सक्रियता कम होने से आने वाले दिनों में एशियाई बाजारों में अनाजों के दाम सुस्त रह सकते है। हालांकि इस दौरान शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में अनाजों की कीमतों में मजबूती बरकरार रह सकती है। इसके लिए दूसरे कारक जिम्मेदार होंगे।कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट जारी होने वाली है। जिसका कारोबार पर असर पड़ सकता है। रिपोर्ट आने के बाद बाजार की दिशा तय हो सकेगी। ऐसे में कारोबारी बड़े सौदे करने से बच रहे हैं। इसके कारण सीबॉट के एशियाई ट्रेड पर भी पड़ा है। जहां मंगलवार को कारोबार के दौरान अनाजों की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि बाद में डॉलर में कमजोरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में स्थिरता की वजह से मामूली शॉर्ट कवरिंग भी हुई। टोक्यो के कारोबारियों के मुताबिक मौजूदा समय में गिरावट के आसार ज्यादा हैं।अनाजों के मामले में अभी कोई भी सकारात्मक संकेत नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को सीबॉट में जुलाई मक्का वायदा मामूली सुधार के साथ करीब 3.89 डॉलर प्रति बुशल पर बंद हुआ। इसमें भी गिरावट आने के कयास लगाए जा रहे हैं। काराबारियों का मानना है कि यूएसडीए की रिपोर्ट आने के बाद ही कारोबार की दिशा तय हो सकेगी। 30 जून को यूएसडीए अपनी रिपोर्ट में फसलों के बुवाई रकबा के बारे में आंकड़े जारी करने वाला है। मंगलवार को सीबॉट गेहूं वायदा में भी बढ़त रही। लंेकिन आने वाले दिनों में इसमें कमजोर कारोबार रहने के ज्यादा आसार हैं। सोयाबीन में भी आगे कमजोरी की संभावना है। चीन की ओर से जून के दौरान करीब 43.4 लाख टन सोयाबीन आयात होने की संभावना जताई गई है। इससे पहले करीब 64.2 लाख टन आयात के आसार थे। पिछले दिनों यहां आयात बढ़ने की वजह से ही वैश्विक बाजार में सोयाबीन की कीमतों में रिकार्ड तेजी देखी गई थी। (डो जोंस) (Busienss Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: