कुल पेज दृश्य

28 मई 2009

कच्चे तेल के दाम ने छुआ साल का ऊपरी स्तर

लंदन- दुनिया भर के शेयर बाजारों में आ रही मजबूती की बदौलत क्रूड ऑयल बुधवार को इस साल के सबसे ऊपरी स्तर पर 63 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। इस बीच तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के सबसे बड़े सदस्य सऊदी अरब ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मजबूती आ रही है। ऐसे में दुनिया क्रूड ऑयल की 75-80 डॉलर प्रति बैरल तक की कीमत का बोझ आसानी से उठा सकती है। गुरुवार को विएना में होने वाली ओपेक की बैठक से पहले सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल-नईमी ने कहा है कि तेल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'कीमतों में तेजी से भविष्य में और इसमें और मजबूती की उम्मीद बंधी है।' अल-नईमी ने कहा कि जल्द ही कीमतों में सुधार देखा जा सकता है। तेल की मांग में बढ़ोतरी हो रही है, खासतौर पर एशियाई देशों में। उनका कहना है कि ओपेक को उत्पादन पॉलिसी में कोई परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है। ओपेक पहले ही 42 लाख बैरल प्रति दिन कटौती की घोषणा कर चुका है। जुलाई डिलीवरी का अमेरिकी क्रूड ऊपर उछलकर 63.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मध्य नवंबर के बाद से यह अब तक की सबसे अधिक कीमत है। इसी तरह लंदन ब्रेंट क्रूड ऑयल भी 76 सेंट चढ़कर 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी उपभोक्ता आंकड़े बेहतर आने के कारण मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में एक फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली थी। बुधवार को जापानी के निर्यात में मामूली सुधार की खबरों से इस बात को और बल मिला कि दुनिया आर्थिक मंदी से धीरे-धीरे उबर रही है। ऐसे में ओपेक उम्मीद कर रहा है कि तेल की कीमतों में अब और गिरावट नहीं आएगी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: