कुल पेज दृश्य

26 मई 2009

थाईलैंड में 24 लाख टन चावल की बिक्री पर फैसला इसी हफ्ते

थाईलैंड सरकार इस सप्ताह अपने स्टॉक से 24 लाख टन की चावल बिक्री पर अंतिम फैसला कर सकती है। अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस चावल की नीलामी पहले छह मई को होने वाली थी। यूएसडीए रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी चावल की बिक्री बिड मूल्य से करीब 30-60 डॉलर ज्यादा भाव पर होने की उम्मीद है। हालांकि सरकार को चावल बिक्री के लिए बिड बाजार भाव से काफी नीचे दरों पर मिली थी। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में चावल की कीमतों में गिरावट की वजह से खरीददारों ने कम भाव पर ही बोली लगाई। ऐसे में सरकार को संभावित नुकसान की वजह से पिछले बीस दिनों से यह मसला विवादास्पद बना हुआ था। हालांकि यूएसडीए की रिपोर्ट में चार बड़े निर्यातकों द्वारा सरकार से भारी मात्रा में चावल की खरीद होने की उम्मीद जताई गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार यदि इस चावल को बाजार में जारी करती है तो थाई चावल का निर्यात मूल्य 500 डॉलर प्रति टन से भी नीचे आ सकते हैं। मौजूदा समय में यहां चावल का निर्यात मूल्य करीब 540 डॉलर प्रति टन है। उधर चालू साल के दौरान थाईलैंड से चावल के निर्यात में करीब 30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल एक जनवरी से सात मई के दौरान करीब 29 लाख टन चावल का निर्यात हो सका है। दुनिया के कई देशों में चावल का पैदावार सुधरने की वजह से थाई चावल की निर्यात मांग में कमी आई है। वहीं वियतनाम द्वारा वैश्विक बाजार में तुलनात्मक रूप से कम भाव पर चावल बेचने से भी थाई चावल की मांग में कमी आई है। इस बीच भारत सरकार से भी चावल निर्यात को छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में वैश्विक बाजारों में आने समय में चावल की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है। (Buisness Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: