कुल पेज दृश्य

23 अप्रैल 2009

अक्षयतृतीया के पर्व से पहले और बढ़ी सोने की चमक

नयी दिल्ली : ऐसा लग रहा है कि सोना एक बार फिर से आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। करीब साल भर पहले वित्तीय संकट शुरू होने के बाद खुदरा उपभोक्ताओं के लिए तो पहले ही यह दुर्लभ हो गया था , अब शादी के सीजन और सोमवार को अक्षयतृतीया के पर्व के कारण कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। देखिए : एक साल में सोने ने दिया 26% का रिटर्न वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने की कीमतें 0.15 फीसदी तक बढ़ गईं। एमसीएक्स में सोने का जून कॉन्ट्रेक्ट 0 .15 परसेंट की तेजी के साथ 14, 452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 549 लाट के लिये कारोबार हुआ। अगस्त कॉन्ट्रेक्ट भी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 14, 461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा , जिसमें 15 लाट के लिये कारोबार हुआ। इक्विटी बाजार में सुस्ती कायम रहने के कारण निवेशकों ने सबसे सुरक्षित निवेश माने वाले सोने में निवेश करना जारी रखा है। इस कारण पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में ही सोने की कीमतों में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज़्यादा की तेजी आई है। मेट्रो शहरों में भी सोने की चमक लगातार तल्ख होती गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार , वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय क्षेत्र को लेकर चिंता गहराने के साथ सोने की खरीदारी में निवेश को सुरक्षित माना जा रहा है। उधर , एशिया में सोने की कीमतें 0.13 परसेंट बढ़कर 891.90 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: