कुल पेज दृश्य

21 अप्रैल 2009

अच्छा मौसम रहने से प्याज की पैदावार में लगातार बढ़त

वर्ष 2008-09 (अप्रैल से मार्च) में प्याज की पैदावार बढ़कर 76.37 लाख टन रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2007-08 में 74.50 लाख टन प्याज की उपज हुई थी। सीजन वर्ष 2009-10 के चालू रबी सीजन में भी प्याज की पैदावार अधिक होने की संभावना है।सीजन वर्ष 2008-09 के दौरान खरीफ में प्याज की पैदावार में कमी आई थी, लेकिन रबी और लेट खरीफ में अधिक पैदावार होने के कारण कुल पैदावार में करीब ढाई फीसदी का इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के उप निदेशक बृजेंद्र सिंह ने बिजनेस भास्कर को बताया कि मौसम अनुकूल रहने के कारण प्याज की पैदावार पिछले सीजन के मुकाबले अधिक होने का अनुमान है। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2008-09 में रबी सीजन (अक्टूबर-अप्रैल ) में 45.83 लाख टन प्याज की पैदावार हुई है जबकि समान अवधि में पिछले साल 42.28 लाख टन पैदावार हुई थी। वहीं खरीफ सीजन में प्याज की पैदावार में कमी गिरावट आई है। एनएचआरडीएफ के निदेशक डॉ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि खरीफ सीजन (मार्च- अक्टूबर) में अधिक बारिश के कारण प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ था। इस दौरान 14.42 लाख टन प्याज पैदा हुई जबकि पिछले खरीफ सीजन में इसकी पैदावार 17.06 लाख टन थी। उनका कहना है पिछले खरीफ सीजन में प्याज के दाम अधिक मिलने की वजह से इस दौरान किसानों ने प्याज की बुवाई अधिक की है।इस वजह से चालू रबी सीजन में प्याज की पैदावार अधिक होने की संभावना है। गुप्ता ने बताया कि लेट खरीफ सीजन (नवंबर-जनवरी ) में प्याज की सप्लाई में एक माह की देरी हुई थी। हालांकि इस दौरान प्याज की पैदावार बढ़कर 16.11 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले लेट खरीफ सीजन के दौरान 15.15 लाख टन प्याज की उपज थी।सीजन 2008-09 में प्याज का रकबा पिछले सीजन के 5.28 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 5.34 लाख हैक्टेयर हो गया। इसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी रबी सीजन में आई है। इस सीजन में 3.5 लाख हैक्टेयर जमीन में प्याज की फसल की गई थी। देश में सबसे अधिक प्याज की पैदावार महाराष्ट्र में की जाती है। राज्य में वर्ष 2008-09 के दौरान 1.25 हैक्टेयर जमीन में 27.06 लाख टन प्याज पैदा हुई । महाराष्ट्र के बाद गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में प्याज की पैदावार अधिक होती है। इस दौरान गुजरात में नौ लाख, उत्तर प्रदेश में 7.40 लाख और राजस्थान में 5.2 लाख टन प्याज की पैदावार हुई है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: