कुल पेज दृश्य

23 अप्रैल 2009

अक्षय तृतीया पर सोना बेचने की होड़

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के साथ-साथ ज्वेलर्स भी सक्रिय हो गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां तरह-तरह की पेशकश कर रही हैं। कंपनियां सोने के गहनों की खरीद बढ़ाने के लिए लक्की ड्रॉ निकाल रही हैं। इसके साथ ही कई कंपनिया इस मौके पर स्पेशल छूट भी दे रही हैं। 27 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इसे काफी शुभ माने जाने के कारण इस दिन शादियां ज्यादा होती हैं।वल्र्ड गोल्ड काउंसिल और इंडिया पोस्ट सोने की खुदरा बिक्री बढ़ाने के लिए लक्की ड्रॉ निकाल रहे हैं। विजेता को स्विट्जरलैंड जाने का मौका मिलेगा। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने सोने की खरीदारी बढ़ाने के लिए 500-600 ज्वेलरों को अभियान में शामिल किया है। वह इनके साथ मिलकर त्नगोल्ड प्रमोशनत्न स्कीम के तहत कई प्रकार के ऑफर दे रही है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के निदेशक धर्मेश सोडा ने बताया कि पिछले साल अक्षय तृतीया के अवसर पर 49 टन सोने की बिक्री हुई थी, जबकि इस साल 55 टन सोने की बिक्री का अनुमान लगाया गया है।पी सी ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए पांच हजार रुपये तक की खरीद पर ग्राहक को एक कूपन दे रही है। इसका लक्की ड्रॉ 29 अप्रैल को निकाला जाएगा तथा लक्की विजेताओं को एक मोटर कार और डायमंड सेट दिए जाएंगे। उधर, गीतांजली माया गोल्ड और हजूरीलाल स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहकों को लेबर चार्ज में 25 प्रतिशत की छूट दे रही है। अन्य कंपनियों में एमएमटीसी भी अक्षय तृतीया तक हर दिन एक लक्की ड्रा निकालेगी।बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वेलर्स तरह-तरह के ऑफर तो प्रदान कर रहे हैं, लेकिन सोने के भाव पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी अधिक हैं। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 14,560 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए, जबकि एक साल पहले इसके भाव 11,850 रुपये प्रति दस ग्राम थे। वैसे, आर्थिक सुस्ती का असर सोने की खरीद पर भी देखा जा रहा है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि इस समय ब्याह-शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन गहने वालों की ओर से मांग काफी कमजोर है। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडियां ने बताया कि पिछले दो दिनों से सोने की मांग में कमी देखी जा रही है। त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी के मार्केटिंग हेड किरण दीक्षित का कहना है कि अक्षय तृतीया से पहले सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। पिछले दस दिनों में काफी ऑर्डर आए हैं, इसलिए डीलरों ने सोने का स्टॉक कर लिया है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: