कुल पेज दृश्य

25 अप्रैल 2009

अंतरराष्ट्रीय तेजी से चांदी दो दिन में 5 फीसदी महंगी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और घरेलू मांग बढ़ने से दिल्ली सराफा बाजार में पिछले दो दिनों में चांदी की कीमतों में करीब 5.3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सोने की कीमतों में भी इस दौरान 140 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि पिछले सात-आठ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। घरेलू बाजार में चांदी में औद्योगिक मांग तो बढ़ी ही है साथ ही ज्वैलर्स की भी मांग निकलने से भी तेजी को बल मिला है। हाजिर बाजार में आई तेजी का असर वायदा बाजार में इसके भाव पर भी देखा गया। पिछले दो दिनों में चांदी की कीमतों में 1100 रुपये की तेजी आकर दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को भाव 21,600 रुपये प्रति किलो हो गए। 22 अप्रैल को इसके भाव 20,500 रुपये प्रति किलो थे। उधर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून वायदा चांदी में 0.44 की बढ़ोतरी आकर भाव 21,508 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दिल्ली के चांदी व्यापारी वी. के. गोयल ने बताया कि चांदी में औद्योगिक मांग पहले की तुलना में बढ़ी है। इस समय ब्याह-शादियों का सीजन चल रहा है जिसके कारण ज्वेलर्स की मांग में भी इजाफा होने से तेजी को बल मिला है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 17 अप्रैल को चांदी के दाम 12 डॉलर प्रति औंस से भी नीचे चले गए थे। लेकिन उसके बाद से लगातार निवेशकों की खरीद बढ़ी है। इसी के परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम बढ़कर 12.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 140 रुपये की तेजी आकर भाव 14,860 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। विदेशी बाजार में 18 अप्रैल से सोने की कीमतों में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। अत: विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में भाव बढ़ रहे हैं। घरेलू सराफा बाजार में 18 अप्रैल से सोने की कीमतों में 640 रुपये की तेजी आ चुकी है। अतंरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान 38 डॉलर की तेजी आकर दर्ज गई। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव बढ़कर 908 डॉलर प्रति औंस हो गए। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: