कुल पेज दृश्य

28 मार्च 2009

प्लास्टिक दाने की सप्लाई घटने से भाव सात फीसदी बढ़े

प्लास्टिक दाने की सप्लाई घटने के कारण इसके मूल्य पांच से सात फीसदी बढ़ चुके हैं। कारोबारियों का कहना है कि अगले माह प्लास्टिक कंपनियां डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने की वजह से इसके मूल्य बढ़ा सकती है। जिससे बाजार में इसके दाम और बढ़ सकते हैं। सदर बाजार प्लास्टिक ट्रेडर एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र गर्ग ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्लास्टिक बाजार में दाने की सप्लाई घटने की वजह से इसके मूल्य सात फीसदी तक बढ़ चुके हैं। उनका कहना है कि डॉलर के मजबूत होने और क्रूड ऑयल के मूल्य बढ़ने की वजह से प्लास्टिक कंपनियां आने वाले दिनों में इसके दाम बढ़ा सकती है। यही वजह है कि कंपनियों की ओर से बाजार में इसकी सप्लाई कम हो रही हैं। गर्ग ने बताया कि कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाने पर बाजार में प्लास्टिक दाने की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं।दिल्ली के प्लास्टिक बाजार में दो सप्ताह के दौरान पीपी-100 दाना की कीमत 70 रुपये से बढ़कर 75, एलडी-40 दाना 72 रुपये से बढ़कर 77 रुपये, एलडीपीई के दाम 68 रुपये से बढ़कर 72 रुपये प्रति किलो गए हैं। जबकि एचडी ब्लोइंग के दाम 62 रुपये से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। वहीं दिल्ली सरकार द्वारा प्लास्टिक बैग पर पूर्ण पाबंदी लगाने की वजह से इनकी बिक्री में भारी कमी आई हैं। गर्ग का कहना है कि पांबदी के चलते प्लास्टि बैग की बिक्री 60 फीसदी तक घट चुकी हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्लास्टिक इंडस्ट्री ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिस पर सुनवाई 19 मार्च को होनी थी। लेकिन अब सुनवाई की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने प्लास्टिक बैग की बिक्री, खरीद और भंडार करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना और पांच साल की कैद या दोनो हो सकती है। दिल्ली सरकार द्वारा 7 जनवरी 2009 को जारी अधिसूचना में कहा गया कि पांच और चार सितारा होटल, कम से कम 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था वाले रेस्तरां और होटल, शराब की दुकान, शॉपिंग मॉल, मदर डेयरी, फल एवं सब्जी बेचने और 100 और इससे अधिक बिस्तर वाले अस्पताल आदि पर प्लास्टिक बैग की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है। दिल्ली में करीब 4,000 इकाइयां प्लास्टिक बैग को बनाने का काम करती हैं और इस उद्योग से करीब दस हजार कारोबारी जुडे हैं। इसका सालाना कारोबार दस हजार करोड़ रुपये का है। दिल्ली में करीब दो लाख प्लास्टिक बैग की दैनिक खपत होती है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: