कुल पेज दृश्य

28 मार्च 2009

सोयाबीन वायदा के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव

वैश्विक आर्थिक सुस्ती का असर देश से सोयामील के निर्यात पर भी पड़ रहा है। जनवरी-फरवरी में देश से सोयामील के निर्यात में भारी गिरावट आई है। चालू माह में भी निर्यात घटने की आशंका है। पिछले चार महीने में देश में खाद्य तेलों का भारी आयात हो चुका है। चूंकि उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक घट गई है, इसलिए सोयामील और तेल में कमजोर उठाव के बावजूद सोयाबीन के मौजूदा भावों में गिरावट की आशा नहीं है। वायदा बाजार में सोयाबीन के भाव में सीमित घटत-बढ़त चल रही है। पर विदेशी बाजार बढ़ने से सोयातेल के भाव में पिछले दो दिनों में करीब एक फीसदी की तेजी आ चुकी है।वायदा में तेल बढ़ानेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) पर सोया तेल के अप्रैल महीने के वायदा में पिछले दो दिनों में करीब एक फीसदी की तेजी आई है। इससे भाव 451 रुपए प्रति 10 किलो हो गए हैं। वैसे इस समय सोया तेल में घरेलू मांग तो कमजोर है, लेकिन विदेशी बाजारों में सुधार से वायदा बाजार में भाव बढ़े हैं। जानकारों के मुताबिक सोया तेल में 3,328 लॉट के सौदे खड़े हुए हैं। सोयाबीन अप्रैल के वायदा के भाव में सीमित घट-बढ़ देखी जा रही है। गुरुवार को इसके भाव बढ़कर 2384 रुपए प्रति क्विंटल हो गए थे। लेकिन शुक्रवार को निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से हल्की गिरावट आकर भाव 2365 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। इसमें करीब 8700 लॉट के सौदे खड़े हुए।निर्यात घटने की आशंकासोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के सूत्रों के अनुसार विश्व बाजार में चल रही आर्थिक मंदी से देश से जनवरी-फरवरी महीने में सोयामील के निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले भारी गिरावट आई है। चालू वर्ष के जनवरी महीने में देश से सोयामील का पिछले वर्ष के 7.24 लाख टन के मुकाबले घटकर 5.55 लाख टन का ही हुआ था। इसी तरह से चालू वर्ष के फरवरी महीने में भी इसका निर्यात पिछले साल के 6.41 लाख टन से घटकर 3.81 लाख टन का ही रह गया। पिछले साल मार्च महीने में सोयामील का निर्यात 6.05 लाख टन का हुआ था लेकिन निर्यात मांग में कमी से चालू महीने में इसके निर्यात में भारी कमी की आशंका है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में सोयामील के कुल निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2007-08 में देश से सोयामील का कुल निर्यात 39.87 लाख टन का हुआ था। जबकि चालू वित्त वर्ष में फरवरी महीने तक 40.22 लाख टन का निर्यात हो चुका है। सोयामील के पोर्ट डिलीवरी भाव 21,200 से 21,500 रुपए प्रति टन चल रहे हैं।खाद्य तेलों का आयातसाल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक चालू तेल वर्ष (नवंबर से अक्टूबर) के पहले चार महीनों में देश में खाद्य तेलों का आयात पिछले वर्ष के 17.61 लाख टन के मुकाबले बढ़कर 29.51 लाख टन का हो चुका है। मार्च महीने में भी आयात में भारी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। खाद्य तेलों के भारी आयात से सोया तेल में मांग कमजोर ही रहेगी। लेकिन विदेशी बाजारों की तेजी-मंदी का असर घरेलू बाजार में इसकी कीमतों पर पड़ने से उठा-पटक जारी रह सकती है। इंदौर में सोया तेल के भाव 449 रुपए और मुंबई में 450 रुपए प्रति 10 किलो चल रहे हैं।सोयाबीन की आवक घटीसोयाबीन व्यापारी मोहन मुंदड़ा ने बताया कि प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान की उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक घटकर 48 से 50 हजार बोरी की रह गई है। आवक घटने से सोयाबीन के मौजूदा भावों में गिरावट की उम्मीद नहीं है। उत्पादक मंडियों में सोयाबीन के भाव 2300 से 2325 रुपए प्रति क्विंटल प्लांट डिलीवरी चल रहे हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक चालू फसल सीजन में देश में सोयाबीन की पैदावार पिछले वर्ष के 109 लाख टन से घटकर 90 लाख टन होने की उम्मीद है। हालांकि पैदावार का लक्ष्य 96 लाख टन का था। जाहिर है इन सबका असर पड़ेगा। (Business Bhaskar...........R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: