कुल पेज दृश्य

27 मार्च 2009

ग्लोबल रुझानों से सोने में रही हल्की तेजी

नई दिल्ली : ग्लोबल रुझानों की वजह से गुरुवार को घरेलू बाजार में भी सोने में तेजी देखने को मिली। गुरुवार को राजधानी में सोना 30 रुपये की बढ़त के साथ 15,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। नवरात्र के मौके पर रीटेलरों और जूलरी बिक्रेताओं द्वारा सोने की खरीदारी देखने को मिली। हालांकि चांदी पर बिकवाली का दबाव नजर आया और यह 100 रुपये की गिरावट के साथ 21,900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। सोने में मंगलवार को 230 रुपये की कमी रही थी। विदेशी बाजारों में सोना 0.2 परसेंट ऊपर 935.45 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि एशियाई बाजार में चांदी में 0.2 परसेंट की गिरावट थी। घरेलू बाजार में चांदी के सिक्कों के भाव में कोई घट-बढ़ नहीं रही और ये 28,00 (खरीद) और 28,400 (बिक्री) के भाव पर बंद हुए। स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर में 30-30 रुपये की बढ़त रही और ये क्रमश: 15,330 और 15,180 रुपये पर बंद हुए। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: