कुल पेज दृश्य

28 फ़रवरी 2009

मूल धातुओं के उत्पादकों की क्रेडिट रेटिंग घटी

मुंबई February 26, 2009
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अलौह धातु उत्पादन करने वाली कंपनियों की रेटिंग घटा दी है, जिससे भविष्य में इनकी फंड उगाही योजना पर असर पड़ सकता है। क्रिसिल को मध्यम अवधि में कंपनियों की आय पर दबाव रहने की उम्मीद है।
क्रिसिल ने स्टरलाइट और वेदांत एल्युमीनियम की रेटिंग एए प्लस से घटाकर एए कर दी है। हालांकि उसने वेदांत समूह की अन्य कंपनियों भारत एल्युमीनियम कंपनी, हिंदुस्तान जिंक और मद्रास एल्युमीनियम की दीर्घकालीन ऋण रेटिंग कायम रखा है।
रेटिंग एजेंसी ने देश की विशालतम एल्युमीनियम विनिर्माता कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की रेटिंग एए से घटाकर एए माइनस कर दी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: