कुल पेज दृश्य

20 फ़रवरी 2009

बंगाल में बर्ड फ्लू ने फिर पांव पसारना शुरू किया

कोलकाता February 19, 2009
बर्ड फ्लू के खत्म होने के बाद एक बार फिर यह बीमारी पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में लौट आई है। सरकार ने अगले 2 दिन में इस इलाके में 30,000 पक्षियों को मारने का लक्ष्य रखा है।
यह जानकारी राज्य के पशु संसाधन विकास मंत्री अनीसुर रहमान ने दी। उन्होंने कहा कि दोबारा बर्ड फ्लू के प्रकोप का प्रमुख कारण यह है कि बांग्लादेश की सरकार अपने इलाकों में इसका सफाया करने में सफल नहीं हुई।
इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार ने केंद्र सरकार को कई पत्र भी लिखे, जिससे दोनो सरकारों के बीच इस मसले पर बातचीत हो सके। हरिरामपुर जिले में मृत एक पक्षी को जांच के लिए हाई सिक्योरिटी डिजीज डाइग्नोस्टिक लैब, भोपाल में पिछले सप्ताह भेजा गया था, जहां उसे फ्लू से संक्रमित पाया गया।
इसके पहले राज्य का कूच बिहार जिला इस बीमारी से प्रभावित हुआ था। पिछले साल बीमारी फैलने की वजह से पश्चिम बंगाल में 40 लाख पक्षियों को मारना पड़ा था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: