कुल पेज दृश्य

21 फ़रवरी 2009

बीज के मूल्य नियंत्रित नहीं करेगी सरकार

नई दिल्ली। कृषि सचिव टी.नंद कुमार ने कहा है कि बीज की कीमतों को नियंत्रित करने का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि सरकार इस बात पर नजर जरूर रखेगी कि किसान को बीज व दूसरी वस्तुएं उचित कीमत पर सुलभ हो।शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि सचिव टी.नंद कुमार ने कहा कि आने वाले 40 वषरे में हमें खाद्यान्न उत्पादन दोगुना करना है कि इसके लिए जरूरी है कि कृषि क्षेत्र में सार्वजनिक भागीदारी के साथ निजी भागीदारी भी बढ़े। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाना मुख्य मकसद है। आज कृषि को आधुनिकीकरण की जरूरत है। इसके लिए सरकार निजी कंपनियों और गैर सरकारी संगठनों से बात कर रही है।लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भविष्य में सरकार कृषि क्षेत्र को निजी क्षेत्र के भरोसे छोड़ रही है। खाद्यान्न उत्पादन के अग्रिम अनुमान पर उन्होंने कहा कि सरकार को पिछले अनुमान के अनुरूप ही उत्पादन होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2008-09 में सरकार ने खाद्यान्न उत्पादन 22.78 करोड़ टन का अनुमान लगाया है जो कि वित्त वर्ष 2007-08 से कम है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: