कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2009

सोना-चांदी में मुनाफावसूली

सोने व चांदी के मूल्य अंतरराष्ट्रीय ही नहीं बल्कि घरेलू बाजार में भी गिरते नजर आए। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 425 रुपये की गिरावट के साथ 15,360 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी 1100 रुपये की गिरकर 22,000 रुपये प्रति किलो रह गई।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि ऊंचे भावों में मांग घटने और मुनाफावसूली आने से सोने और चांदी में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने के भाव 965 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा सात डॉलर की गिरावट आकर 958 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य 991 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 13.90 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की मुनाफावसूली से भाव घटकर 13.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें 14.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।दिल्ली स्थित गोयल ज्वैलर्स के विमल कुमार गोयल ने बताया कि ब्याह-शादियों का सीजन होने के बावजूद दाम ऊंचे होने के कारण गहनों में मांग काफी कमजोर है। मौजूदा मूल्य स्तर पर निवेशक भी बाजार से दूरी बनाए रखना चाहते हैं। इसी के परिणामस्वरूप घरेलू बाजारों में सोने और चांदी के दाम घटे हैं। आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट आने की संभावना है। हालांकि घरेलू बाजारों में तेजी-मंदी अंतरराष्ट्रीय बाजार की उठा-पटक पर ही निर्भर करेगी।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर निवेशकों की मुनाफावसूली से सोने में गिरावट देखी गई। एमसीएक्स में अप्रैल महीने का सोना वायदा 15,432 रुपये पर खुला तथा इसमें 222 रुपये की गिरावट आकर 15,210 रुपये रह गया। हालांकि नीचे भावों में हल्की मांग निकलने से 15,374 रुपये कारोबार करते देखा गया। इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी के फरवरी वायदा के भाव 22,646 रुपये पर खुले तथा निवेशकों की भारी बिकवाली से घटकर नीचे में 22,080 रुपये प्रति किलो रह गये थे। इसमें भी नीचे के स्तरों में हल्की मांग से 22,304 रुपये पर कारोबार करते देखा गया।पिछले सप्ताहों के दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों में आई गिरावट की वजह से निवेशकों का रुझान गोल्ड ईटीएफ और सोना वायदा में निवेशकों का रुझान बढ़ा था। लेकिन पिछले मंगलवार और बुधवार के दौरान शेयर बाजारों क हालत सुधरी है। वहीं वैव्श्रिक बाजार कच्चे तेल की कीमतों में भी बढ़त हुई है। जिसका असर सोने के कारोबार पर पड़ा है। जानकारों का मानना है कि इस सप्ताह के अंत तक अभी सोने में अनिश्चितता बरकरार रह सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: