कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2009

फसल खराब होने से आस्ट्रेलिया में भी रॉ शुगर उत्पादन घटेगा

कैनबरा। आस्ट्रेलिया में आगामी सीजन के दौरान रॉ शुगर के उत्पादन में गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान यहां रॉ शुगर के उत्पादन में करीब 6.4 फीसदी की गिरावट आ सकती है। ऐसे में यहां करीब 44 लाख टन रॉ शुगर का उत्पादन होने की संभावना है। पिछले साल आस्ट्रेलिया में करीब 47 लाख टन रॉ शुगर का उत्पादन हुआ था। प्रमुख उत्पादक क्षेत्र क्वींसलैंड में गन्ना उत्पादन करीब 3.1 करोड़ टन रह सकता है। जबकि न्यू साउथ वेल्स में करीब 3.3 करोड़ टन गन्ने का उत्पादन होने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि उत्तरी क्वींसलैंड में बारिश और बाढ़ की वजह से फसल को नुकसान हुआ है। जिसका असर उत्पादन पर देखा जा रहा है। ऐसे में गन्ने में शुगर की रिकवरी पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। क्वींसलैंड शुगर लिमिटेड द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक आस्ट्रेलियाई की करीब 20 फीसदी मांग घरेलू उत्पादन से पूरी हो सकेगी। जबकि न्यूजीलैंड से करीब 5.5 फीसदी, उत्तरी अमेरिका से 4.5 फीसदी और पूर्वी एशियाई देशों से करीब 70 फीसदी मांग पूरी होगी। ऐसे में आस्ट्रेलिया के चीनी उत्पादन के आंकड़ों से आगामी दिनों में तेजी का रुख बन सकता है। (डो जोंस)

कोई टिप्पणी नहीं: