कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2009

ग्लोबल डिमांड बढ़ी तो सोना पहुंचा रेकॉर्ड लेवल पर

नई दिल्ली : राजधानी में सोने की कीमत में मंगलवार को 40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 14,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सोने को ग्लोबल ट्रेंड और डॉलर में गिरावट का फायदा मिला। चांदी में भी तेजी का ट्रेंड जारी रहा और यह 200 रुपये प्रति किलो बढ़कर 19,200 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट्स में बढ़ोतरी के ट्रेंड का असर घरेलू बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। . उनका कहना है कि पाउंड और यूरो के मुकाबले डॉलर में हुई गिरावट ने भी सोने की कीमतों मे बढ़ोतरी के ट्रेंड को सहारा दिया है। राजधानी के एक जूलरी बिजनेसमन राकेश आनंद का कहना है कि ग्लोबल ट्रेंड के अलावा शादियों का सीजन नजदीक होने के कारण जूलरी कारोबारियों को काफी ऑर्डर भी मिल रहे हैं। स्टैंडर्ड गोल्ड और जेवर दोनों के रेट में 40 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये क्रमश : 14,140 और 13,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इसी बीच एशियन कारोबार में सोने में 0.3 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 905.98 डॉलर प्रति आउंस पर चला गया। चांदी 200 रुपये ऊपर बंद हुई और यह 19,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। हालांकि चांदी के सिक्कों में कोई बदलाव नहीं नजर आया। खरीदारी के लिए इसका भाव प्रति 100 पीस 27,500 रुपये और बिक्री के लिए 27,600 रुपये प्रति 100 पीस रहा। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: