कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2008

मूंगफली, सूरजमुखी के दाम घटकर एमएसपी से भी नीचे

देश में तेज़ी से बढ़ते सस्ते खाद्य तेलों के आयात के चलते मूंगफली और सूरजमुखी के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नीचे आ गये हैं। इसके बावजूद सरकार खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क नहीं लगा रही है। कृषि मंत्री शरद पवार लगातार बात कहते रहे है कि सोयाबीन के दाम एमएसपी से नीचे आने पर ही क्रूड पाम तेल पर आयात शुल्क लगाया जाएगा। अभी सोयाबीन के भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। राजकोट से खाद्य तेलों के व्यापारी दयालाल भाई के अनुसार हाजिर बाजार में मांग में कमी के चलते पिछले दस दिनों में खाद्य तेलों के दामों में गिरावट आई है। शुक्रवार को राजकोट हाजिर बाजार में मूंगफली के दाम कम होकर एमएसपी (2100 रुपये) के नीचे 1950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। दो हफ्तों पहले मूंगफली के भाव 2130 रुपये प्रति क्विंटल थे। इस बीच सूरजमुखी के भी दाम कम होकर 2160 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। वर्ष 2008-09 के लिए सूरजमुखी का एमएसपी 2215 रुपये प्रति क्विंटल है। ईना ऑयल एंड केमिकल्स के प्रबंध निदेशक गौरव सेकरी ने बताया कि देश में उपलब्ध सूरजमुखी तेल के मुकाबले आयातित तेल सस्ता पड़ता है। यदि सरकार इस पर आयात शुल्क नहीं लगाती तो मिलर यहां से सूरजमुखी बीज खरीदना बंद कर देंगे। इससे आगे भी गिरावट के आसार हैं। अभी आयातित सूरजमुखी तेल के दाम 36 रुपये प्रति किलो हैं जबकि घरेलू बाजार में इसके थोक भाव 46 रुपये प्रति किलो के स्तर पर हैं। इस साल नवंबर महीने में 8000 टन सूरजमुखी तेल का आयात हुआ है जबकि नवंबर 2007 में सूरजमुखी का कोई आयात नहीं हुआ था। इसके अलावा इस साल नवंबर महीने में खाद्य तेलों का कुल आयात पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 49 फीसदी बढ़कर 5,19,032 टन हुआ है। नवंबर 2007 में खाद्य तेलों का आयात 347320 टन हुआ था। आयात में मुख्य रूप से कच्चे पाम तेल का आयात बढ़ा है। इस अवधि में आरबीडी पामोलीन तेल का आयात 1,00,000 टन बढ़कर 1,37,959 टन हुआ है। क्रूड पाम तेल का आयात 12 फीसदी बढ़कर 363578 टन हुआ है।आयात में यह बढ़ोतरी क्रूड पाम तेल पर कोई आयात शुल्क न होने के कारण हुई है। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक बी. वी. मेहता ने बताया कि हम सरकार से लगातार मांग कर रहे है कि खाद्य तेलों पर आयात शुल्क लगाया जाए। यदि ऐसा नहीं होगा तो देश में सस्ते खाद्य तेलों का आयात बढ़ता ही जाएगा। इस साल नवंबर में केंद्र सरकार ने क्रूड सोया तेल पर 20 फीसदी का आयात शुल्क लगाया है। अन्य किसी भी क्रूड खाद्य तेल पर कोई शुल्क नही है। इस समय सभी रिफाइंड खाद्य तेलों पर 7.5 फीसदी का आयात शुल्क लगता है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: