कुल पेज दृश्य

27 नवंबर 2008

अरहर के हल्के स्टॉक पर भारी पड़ी नई फसल की आवक

नई आवक और स्टॉक सीमा का दबाव अरहर के हल्के स्टॉक पर भारी पड़ रहा है। हाजिर बाजार में अरहर का स्टॉक हल्का है लेकिन भाव लगातार गिरते जा रहे हैं। पिछले दो महीने में इसके भावों में 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई जिससे जलगांव मंडी में इसके भाव 3050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। गुजरात के बाद कर्नाटक व आंध्रप्रदेश की मंडियों में नई अरहर की आवक शुरू हो गई है। लेकिन कई राज्यों में दालों पर स्टॉक लिमिट लगी होने के कारण मिलों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर रहने की उम्मीद है। इसलिए आवक का दबाव बनने के बाद अरहर के मौजूदा भावों में और 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। जलगांव मंडी के दाल व्यापारी संतोष उपाध्याय ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आयातित अरहर में भी ग्राहकी कमजोर चल रही है। अगस्त-सितंबर महीने में आयातकों ने बर्मा और तंजानिया से अरहर के सौदे 3200 रुपये प्रति क्विंटल मुंबई पहुंच में किए थे लेकिन उसके बाद घरेलू बाजारों में दालों के भावों में आई गिरावट के साथ ही रुपये के मुकाबले डॉलर में आई तेजी से आयातकों को भारी घाटा लग रहा है। इस समय बर्मा लेमन अरहर के भाव मुंबई में 2850 से 2900 रुपये और तंजानिया अरहर के भाव 2800 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं लेकिन इन भावों में मांग नहीं है।अकोला मंडी के दाल व्यापारी विजेंद्र गोयल ने बताया कि कर्नाटक की रायचूर, यादगिरी और नारंगपेट में नई फसल की 2000 से 2500 बोरी की आवक हो रही है तथा भाव 2850 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उधर, आंध्रप्रदेश की खम्मम और ताडूंर मंडियों में नई अरहर की 1500 से 2000 बोरी की आवक शुरू हो गई है जबकि भाव यहां भी 2850 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर के प्रथम पखवाड़े में कर्नाटक व आंध्रप्रदेश में अरहर की आवकों का दबाव तो बनेगा ही, साथ महाराष्ट्र में भी नई फसल की आवक शुरू हो जाएगी। इन हालातों में आवकों का दबाव बनने पर अरहर के मंडियों में नीचे में 2500 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल बन सकते हैं।अहमदाबाद के दाल व्यापारी राज कुमार ने बताया कि गुजरात की दमोह मंडी में लाल अरहर की 2000 बोरी की आवक हो रही है। नए मालों में नमी की मात्रा होने के कारण इसके भाव यहां 2425 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उम्मीद है कि यहां भी दिसंबर के प्रथम सप्ताह में आवक का दबाव बन जाएगा। दिल्ली के दाल व्यापारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि दिल्ली में पुरानी अरहर के भाव 2900 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि नए मालों के भाव 2600 से 2650 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में नए मालों में नमी की मात्रा ज्यादा है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: