कुल पेज दृश्य

25 अक्तूबर 2008

...तो बच जाएगा वायदा बाजार

मुंबई October 23, 2008
सरकार निलंबित कृषि जिंसों के कारोबार को जल्द ही दुबारा शुरू कर सकती है।
वायदा बाजार आयोग केचेयरमैन बी.सी.खटुआ केइस बयान के बाद से वायदा बाजार में कारोबार करने वाले लोगों को एक नई उम्मीद दिखाई देने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि सरकार प्रतिबंधित आठों जिंसों में यदि वायदा कारोबार शुरू करने की अनुमति दे देती है तो मंदी की गिरफ्त में आने से वायदा एक्सचेंज और कारोबारी दोनों बच जाएगे।लगता है कि जिंसों के वायदा कारोबार पर लगे प्रतिबंध केहटने का समय आ गया है। सरकार ने इसी साल जनवरी में चावल, गेहूं, उड़द और तुअर के वायदा कारोबार में अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: