कुल पेज दृश्य

29 अक्तूबर 2008

मुहूर्त कारोबार में 245 रुपये चमका सोना

मुंबई : ग्लोबल हलचल की वजह से पिछले कुछ दिनों से सोने में भले ही उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा हो, पर दीवाली के मौके पर मंगलवार कारोबार के दौरान इस मेटल के दाम में चमक देखने को मिली। दीवाली के दिन शुरू हुए नए संवत साल 2065 पर सोना 245 रुपये बढ़त के साथ बंद हुआ। निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी और विदेशी बाजारों से तेजी की खबरें सोने को चमकीला बनाने में मददगार साबित हुईं। मुहूर्त कारोबार के दौरान चांदी में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई। मुंबई में स्टैंडर्ड गोल्ड 245 रुपये ऊपर 12,100 रुपये पर बंद हुआ। सोमवार को इसकी क्लोजिंग प्राइस 11855 रुपये रही थी। इसी तरह प्योर गोल्ड के दाम में भी 235 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 12160 रुपये पर बंद हुआ। चांदी हाजिर 95 रुपये ऊपर 17,370 रुपये पर बंद हुई। सोमवार को चांदी 17,275 रुपये पर बंद हुई थी। इधर, न्यू यॉर्क में गोल्ड की फ्यूचर प्राइस में करीब 4 डॉलर की तेजी की खबरें हैं। भारतीय समय के हिसाब से 5 बजे न्यू यॉर्क में गोल्ड की फ्यूचर प्राइस 747 डॉलर पर थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: