कुल पेज दृश्य

18 सितंबर 2008

और बाजार में खनका सोना

मुंबई September 18, 2008
दुनियाभर के शेयर बाजारों में भले ही दहशत का माहौल हो, लेकिन सर्राफा बाजार में सोने की चमक निखर रही है। अमेरिकी बैंकों के दिवालिया होने के बाद सुरक्षित निवेश के लिए निवेशकों का सोने पर टूट पड़ने से इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई और सोने के हाजिर भाव ने 13,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा पार कर ली।मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 10.76 फीसदी उछल कर प्रति दस ग्राम 13020 रुपये पर पहुंच गई। यानी सोने की कीमत में 1265 रुपये का उछाल आया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,205 रुपये की तेजी के साथ 13,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतों में एक दिन में इतनी तेजी पिछले कई दशकों में नहीं देखी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: