कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2008

छह साल बाद इलायची के भाव में तेजी का दौर

इडुक्की (केरल)। करीब छह माह के बाद इलायची के भाव में जोरदार तेजी का दौर आ गया है। इलायची के भाव 625 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए हैं। इलायची के भाव में यह तेजी इसका घरलू उत्पादन कम होना बताया जा रहा है। इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक देश ग्वाटेमाला में भी उत्पादन तेजी से गिरा है। पिछले सप्ताह सबसे अज्छी क्वालिटी की इलायची (9 एमएम बोल्ड) के भाव 1000 रुपये तक चले गए थे।इलायची के औसत भाव 600 से बढ़कर 625 रुपये तक पहुंच गए। रमजान और दीवाली जल्द आने के कारण इसकी मांग अज्छी निकाल रही है। इलायची के भाव पिछले साल 200-250 रुपये से बढ़कर 350-400 रुपये किलो तक चढ़ गए थे। केरल के इडुक्की जिले में राज्य की 70 फीसदी इलायची का उत्पादन होता है। वहां कुल चार हजार हैक्टेयर क्षेत्र में इलायची का उत्पादन होता है। मूल्य बढ़ने की मुख्य वजह बारिश हल्की होने के कारण उत्पादन में गिरावट आना रही है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: