कुल पेज दृश्य

21 अगस्त 2008

मटर आयात के लिए नैफेड ने जारी किया टेंडर

नई दिल्ली August 20, 2008 ! नैशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (नैफेड) ने कनाडाई पीले मटर के आयात के लिए बोली आमंत्रित की है।

फर्म ने अपने वेबसाइट में कहा है कि यह बोली एक सितंबर को बंद होगी तथा निविदा के बारे में फैसला 12 सितंबर को किया जाएगा। नैफेड ने कहा कि वह कनाडा से दो लाख टन मटर मंगाएगी, जिसे वर्ष 2008 के सत्र में उगाया गया हो।

सितंबर के बाद से 15 दिसंबर तक देश के पूर्वी और पश्चिमी तट के बंदरगाहों में में 50-50 हजार टन के शिपमेंट भेजे जाने चाहिए। भारत दलहन का आयात करता है क्योंकि इसका उत्पादन मांग की तुलना में कम है। ...BS Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: