कुल पेज दृश्य

30 जुलाई 2008

खारिज हुआ धान का एमएसपी बढ़ाने का सुझाव

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 850 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये करने की सिफारिश को खारिज कर दिया है।
सूत्र के मुताबिक, परिषद ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पिछले महीने घोषित धान का अस्थायी मूल्य ही अंतिम तौर पर इस सीजन में धान का एमएसपी होगा। हालांकि परिषद ने धान के अलावा दूसरे सभी फसलों के प्रस्तावित एमएसपी को मान लिया है।
सी रंगराजन की अध्यक्षता वाली इस परिषद ने यह भी सुझाव दिया है कि बाजार की स्थितियों और भारतीय खाद्य निगम के पास मौजूद भंडार के अनुसार किसानों को धान की बिकवाली के लिए उचित बोनस देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2008-09 खरीफ सीजन के लिए कीमत तय करने की पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) को सौंप दिया था। ...bshindi

कोई टिप्पणी नहीं: